Rajasthan Current Affairs 2012




 राजस्थान नवीनतम सम समायकी[Rajasthan Current Affairs January-March 2012]

Ø  डॉ. चन्द्रप्रभा शर्मा की पुस्तक ’’यादों का झरोखा‘‘
Ø  साहित्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित करने वाले अप्रवासी राजस्थानी प्रो. अरविन्द पानगडया को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है ।
Ø  विधानसभा अध्यक्ष श्री दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने एक आज्ञा जारी कर विधानसभा सचिवालय में श्री प्रकाश चन्द्र पिछोलिया को विशेषाधिकारी के पद पर नियुक्त किया है।
Ø  नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुए महानरेगा सम्मेलन में दिए गए महात्मा गांधी नरेगा पुरूस्कार 2010-11 में राजस्थान का इकलौता पुरूस्कार राज्य के आदिवासी बहुल बांसवाड़ा जिले की सुदूर ग्राम पंचायत मोटी टिम्बी की आदिवासी सरपंच श्रीमती इंदूबाला कटारा को मिला ।
Ø  भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं जन अभाव अभियोग निराकरण विभाग द्वारा राजस्थान विधानसभा को प्रशासनिक कार्यों में सूचना प्रौद्योगिकी की नवीनतम तकनीक का उपयोग कर लागू करने के लिए नेशनल अवार्ड फोर ई गवर्नेंस 2011 12 दिया जायेगा।
Ø  केन्द्र सरकार द्वारा अत्याधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक का उपयोग करने के लिए पीसीटीएस( प्रिगनेंसी, चाइल्ड ट्रेंकिग सिस्टम एण्ड हैल्थ सर्विसेज मैंनेजमेंट सिस्टम ) को नागरिक आधारित सेवा प्रदाता समूह में राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार हेतु चुना गया है। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की ऑनलाईन ट्रेकिंग कर स्वास्थ्य सेवायें सुलभ कराने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है।
Ø  भारतीय सेना ने जमीन से जमीन पर मार करने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के वर्जन-2 का रविवार 4 मार्च को पोकरण स्थित चांधन फायरिंग रेंज में परीक्षण किया।
Ø  राज्य का पहला मोटर ड्राईवर्स ट्रेनिंग एवं रिसर्च इंस्टीट्यूटएवं प्रमाणीकरण केन्द्र राजसमन्द जिले में स्थापित किया जायेगा।
Ø  राज्य सरकार ने  राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष पद पर श्रीमती दीपक कालरा को मनोनीत किया है।
Ø  जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री कुलदीप रांका है
Ø  जयपुर मेट्रो के प्रथम चरण में मानसरोवर में चांदपोल तक तथा जयपुर मेट्रो के द्वितीय चरण में सीतापुरा से अम्बा बाडी तक मेट्रो लाईन बिछाने का कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
Ø  विधानसभाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने हाल ही में सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे के कचियागढ में 2 करोड 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले खेल स्टेडियम का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष ने कहा कि जिला मुख्यालय के बाद जिले का यह दूसरा बडा स्टेडियम होगा
Ø  राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष-  श्रीमती लाडकुमारी जैन
Ø नव नियुक्त मुख्य सचिव - श्री सी.के. मैथ्यू
Ø  राजस्थान को देश में पर्यटन के संवर्धन हेतु उत्कृष्ट उपलब्धि एवं योगदान के लिए श्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में द्वितीय राज्य के राष्ट्रीय पर्यटन पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है। इस श्रेणी में प्रथम पुरूस्कार मध्य प्रदेश को दिया गया।
Ø  स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम अन्तर्गत महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिए श्रेष्ठतम प्रयासों के लिए पाली जिले ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
Ø  मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने  टोंक जिले की निवाई तहसील के लिए ऑनलाइन डिजीटल हस्ताक्षरयुक्त कम्प्यूटरीकृत जमाबंदी की नई व्यवस्था का हाल ही में  शुभारम्भ किया  । यह व्यवस्था आगामी चरण में टोंक जिले की अन्य तहसीलों एवं तत्पश्चात् सम्पूर्ण राज्य में लागू की जायेगी। यह व्यवस्था अभी टोंक जिले की तहसील निवाई में ही लागू की जा रही है।
Ø  बांसवाडा जिले का सबसे बडा परम्परागत घोटिया आम्बा मेला 22 March, मंगलवार को शुरू हो गया।
Ø  राजस्थान के 13 जिलों की 32 ग्राम पंचायतों कोनिर्मल ग्राम पुरस्कार से सम्मानित  ।  संपूर्ण स्वच्छता अभियान के क्रियान्वयन को गति प्रदान करने के लिये भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा 2 अक्टूबर, 2003 से प्रति वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर ग्राम पंचायतों को निर्मल ग्राम पुरस्कार दिये जाते हैं।-
Ø  ‘‘राजस्थान महोत्सव-2012’’  महाराष्ट्र के पुणे शहर में 23 से 28 मार्च तक मनाया गया ।
Ø  भारतीय  नव वर्ष का प्रारंभ -  चैत्र शुक्ल प्रतिपदा ( इस वर्ष 23 मार्च 2012)
Ø  राजस्थान के युवा तीरंदाज रजत चौहान ने कॅरिअर के पहले ही अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए बैंकॉक में आयोजित एशियन ग्रांप्री तीरंदाजी में कंपाउंड मिश्रित टीम का स्वर्ण पदक जीता, जबकि व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया।
Ø  राजस्थान सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 1 जनवरी 2012 से मंहगाई भत्ते में 7 प्रतिशत बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया है । मंहगाई भत्ते में वृद्धि 1 जनवारी 2012से प्रभावी होगी । बढ़ोत्तरी के बाद मूल वेतन का 58 प्रतिशत दिए जाने वाला मंहगाई भत्ता बढ़कर 65 प्रतिशत हो गया है. जो केंद्र सरकार के कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते के बराबर है.
Ø  राजीव गांधी पेयजल मिशन के अन्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन कार्यक्रम क्रियान्वयन म निर्धारित लक्ष्यों की शत प्रतिशत उपलब्धी प्राप्त कर राजस्थान ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर रिकार्ड कायम किया हैं।
Ø  हाल ही में प्रदेश के बाड़मेर जिले की गुढ़ामलानी तहसील मेंलैंथेनम व सीरियम नामक दुर्लभ खनिजों के भंडार का पता चला है।
Ø  राजस्थान बजट 2012-13
o   मुख्यमंत्री गहलोत ने सोमवार को अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश किया।
o   राजस्थान के वर्ष २०१२-१३ के बजट में पेट्रोल पर वैट की दर में दो प्रतिशत की कमी की घोषणा की गई है। पेट्रोल पर अब तक २८ प्रतिशत वैट था जिसे बजट में घटाकर २६ फीसदी कर दिया गया है।
o   बजट में राजस्थान में विधान परिषद के गठन का प्रस्ताव भी किया।
o   कागज, कप़ड़ा, जूट व कैरीबैग्स सहित विभिन्न चीजों पर वैट की दरों को कम किया गया है लेकिन गुटखा, बी़ड़ी, सिगरेट आदि तंबाकू उत्पादों में वैट की दर दस प्रतिशत ब़ढ़ा दी गई है
o   जमीनों की डीएलसी दरों में भी वृद्धि की घोषणा की गई है। इससे राजस्थान में जमीन जायदाद महंगी हो जाएंगी।
o   करों में की गई इस नई ब़ढ़ोतरी से सरकार को करीब तीन सौ करो़ड़ का राजस्व प्राप्त होगा।
o   मुख्यमंत्री गहलोत ने उप्र की तर्ज पर छात्रों को लैपटॉप देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने १०वीं तथा १२ वीं के ३६ हजार छात्रों को लैपटॉप देने की घोषणा की। यह लैपटॉप मेरिट के आधार पर दिए जाएंगे।
o   जयपुर में पत्रकारिता एवं जन संचार विश्वविद्यालय खोला जाएगा।
o   नई नौकरियां शिक्षा, पुलिस, राजस्व और चिकित्सा विभाग में प्रमुखता से दी जाएंगी।
o   पांच नए विश्वविद्यालय खोलने का भी ऐलान किया।

Ø  राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर राज्य के चार जिलों के 771 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया है। जिला कलेक्टर्स से प्राप्त गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर चूरू जिले के 688, बीकानेर के 43, जैसलमेर के 33 एवं दौसा जिले के 7 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया है।
Ø  विश्व बैंक ने राजस्थान में जल के समुचित प्रबन्धन एवं टिकाउ पद्घति द्वारा कृषि उत्पादन बढाने के लिये राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना को स्वीकृत कर दिया है। राजस्थान सरकार ने यह परियोजना विश्व बैंक व भारत सरकार के सहयोग से बनाकर विश्व बैंक को प्रस्तुत की थी। परियोजना का प्रमुख उद्देश्य कृषक समूह/उत्पादक संगठनों एवं गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से सतही जल, भूमिगत जल व वर्षा जल का कुशल प्रबन्धन करते हुये समन्वित प्रौद्योगिकी के द्वारा कृषि विकास का प्रदर्शन करना है ।
Ø  अमेरिका के वाणिज्य मन्त्री जॉन ब्राइसन अपने दो दिन के जयपुर प्रवास पर
Ø  राजस्थान का 63वां स्थापना दिवस 30 मार्च को धूमधाम से मनाया गया ।
Ø  पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं क्रिकेट प्रशासक श्री एन.के.पी. साल्वे के निधन  
Ø  राजस्थान साहित्य अकादमी की और से 2011-12 का मीरा पुरस्कार- श्री अम्बिका दत्त (काव्यकृति- आवों में बारहों मास) को दिया गया है !
Ø  सूरतगढ और कोटा सुपर थर्मल पावर स्टेशनों ने वर्ष 2011 12 में रिकार्ड उत्पादन किया है। इस वर्ष सूरतगढ में 10,674 मिलियन यूनिट और कोटा में 10,084 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया।  दोनों विद्युतगृहों में इस वर्ष अर्जित विद्युत उत्पादन इनकी स्थापना से लेकर अब तक किसी भी वर्ष में सर्वाधिक है।  
Ø  राजस्थान रत्न पुरस्कार- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में राजस्थान दिवस के अवसर पर 30 मार्च 2011 को विधानसभा में कला, साहित्य, संस्कृति, संगीत आदि के क्षेत्र में विशिष्ट उल्लेखनीय योगदान के लिए राजस्थान सरकार की ओर से प्रतिवर्ष राजस्थान रत्न पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की। इन पुरस्कारों के तहत प्रत्येक को एक लाख रुपए नकद, ताम्रपत्र, शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया जाएगा।
Ø   




Share your views...

0 Respones to "Rajasthan Current Affairs 2012"

Post a Comment

Labels

AAI (7) Academy (2) Accountant (38) Accounts (33) ADA (1) Administration (27) Admit Card (18) Adviser (1) Advisor (3) Agriculture (61) AICTE (1) AIIMS (16) AIISH (1) AirForce (12) AirIndia (3) Airman (1) Ambulance (2) Analyst (11) Answer Key (19) AP (26) Apprentices (3) Architect (24) Army (30) Art and Culture (7) Artisan (2) Artistes (2) Arunachal (7) ASM (3) ASRB (3) Assam (19) Assistant (237) Associates (11) Atomic (8) Attendant (45) Attorney (2) Audit (7) Auditor (11) Authority (19) Awards (4) Awards in 2012 (3) Ayurveda (15) Bangaluru (35) Bank (109) BARC (4) BECIL (3) BEL (20) BEML (3) BHEL (11) Bhopal (2) Bhutan (1) Bihar (32) Biological (2) Biologist (2) Blog (1) BMRC (2) Board (23) Books (8) Botanist (1) Botany (1) BPCL (3) BSF (17) BSNL (5) Budget (6) Bureau (4) Business News (11) CA-ICWA-Finance (107) Cadet (3) Cameraman (1) Cancer (1) CareTaker (2) Cashier (5) Catering (2) CBI (2) CBSE (7) CCMB (1) CDAC (6) CDS (1) CEERI (1) Chandigarh (30) Chef (1) Chemical (4) Chemist (11) Chemistry (18) Chennai (25) Chhattisgarh (30) CIPET (3) CISF (9) Clerk (89) CMPFO (1) Co-Operative (6) Coach (7) Coal (5) Coast Guard (9) College (19) Commandant (10) Commerce (6) Commission (26) Commissioner (3) Communication (2) Compiler (1) Compounder (1) Computer (12) Conductor (2) Conservator (2) Constable (44) Consultant (15) ContractJob (188) Controller (15) Coordinator (14) Councellor (1) Council (4) Court (10) Court-Master (1) CRPF (8) CS (18) CSAT Papers (2) CSIR (26) Curator (2) Current Affairs (54) Current Affairs 2012 (15) Customer (2) Dairy (4) Data Entry Operator (21) DDA (3) Dean (9) Defence (2) Delhi (90) Demonstrator (7) Dental (8) Deputation (6) Designer (3) Dietician (5) Director (63) District (12) DMRC (6) Doctor (1) DOEACC (1) Draftsman (8) Draughtsman (4) DRDO (1) Driver (29) Drug (2) DSSSB (5) DVC (2) ECIL (2) Economics (16) Editor (3) Education (36) Electrician (5) Electronics (14) Energy (6) Engg.-Diploma (142) Engineer (430) English (16) Environment (3) EPFO (1) Ernet (1) ESIC (13) Exam News (132) Exam Notification and Syllabus (25) Examination (80) Examiner (5) Excise (2) Executive (73) Expert (1) Export (1) Faculty (303) FCI (4) Federation (1) Fellow (7) Female (5) Fertilisers (6) Fire (14) Fireman (6) Fisheries (3) Food (12) Foreman (1) Forensic (1) Forest (6) Forex (3) Fun Time (2) GAIL (3) GATE (24) GDOC (1) General Knowledge (10) General Science (32) Geography (20) Geologist (7) Geology (19) Geophysicist (6) Goa (1) Government Job (1) Gramin (30) GRSE (1) Guard (4) Guide (1) Guidelines (4) Gujarat (32) HAL (9) Handloom (1) Haryana (59) Havildar (3) Head (4) Health (16) Helper (6) High Court (26) Hindi (46) History (14) HLL (6) Home Guard (1) Homeopathy (2) Horticulture (11) Hospital (17) Housing (2) HP (28) HPCL (4) HR (69) Hyderabad (32) Hydrology (3) IAS Mains (1) IAS Papers (3) IAS Pre (13) IB (5) IBPS (6) ICAI (2) ICAR (2) ICSI (1) IDBI (3) IFFCO (2) IICPT (1) IIIM (2) IIIT (7) IIITM (2) IIM (15) IIP (1) IISC (1) IISER (2) IIST (7) IIT (17) IITM (2) IITTM (1) India GK (105) Indian Constitution (11) Information (1) Informative (10) Inspector (43) Institute (215) Instructor (27) Insurance (22) Interpreter (5) Investigator (5) IOC (10) IRCON (4) IRCTC (1) IRDA (2) Irrigation (1) ISRO (12) IT(Computer) (143) ITBP (11) ITI-Apprentice (89) ITPO (1) JCO (2) Jharkhand (19) JK (16) Job (1) Jobs (84) Jr. Engineer (77) JRF (3) JTO (4) Judge (14) Judicial (10) Karnataka (30) Kerala (29) Kolkata (25) KVS (2) Laboratory (31) Lakshadweep (2) Language (9) Law (76) Learn by Pictures (12) Lecturer (21) Legal (24) Librarian (61) Library (5) LIC (12) Lineman (2) Logistics (3) Lokshabha (4) Maharashtra (29) Maintainer (1) Management (12) Management Trainee (23) Managemet (8) Manager (175) Manipur (3) Maps (3) Marine (3) Marketing (37) Materials (1) Mathematics (10) Matron (1) MBA (89) MBBS (53) MCA (72) MCD (5) Mechanic (7) Medical (118) Meghalaya (11) Midwife (1) Mines (11) MIS (1) Mizoram (4) Monitor (2) MP (76) MRPL (1) MSW (4) Multitasking-Staff (6) Mumbai (36) Municipal (8) Music (5) Nabard (2) Nagaland (4) NAL (1) NALCO (2) Nanotechnology (1) Navik (4) Navodaya (8) Navy (21) NBRI (2) NCC (2) NCRA (1) NDA (1) NDMC (4) New Pattern (15) NHAI (1) NIA (1) NIELIT (4) NIFT (1) NIFTEM (4) NIOS (1) NIPER (2) NISER (1) NIT (29) NITIE (1) NMDC (7) Noida (11) North-East (30) NPCIL (7) NRHM (1) NTPC (9) Nuclear (6) Nurse (49) Nutrition (1) Observer (6) Odisha (24) Office-Assistant (36) Officer (372) Oil (5) ONGC (3) Online (527) Operations (1) Operator (43) Orissa (4) Overman (1) PA-PS (25) Para-Medical (19) Parliament (5) Pathologist (2) Patwari (2) Peon (10) People (18) Personnel (5) Petroleum (10) PGIMER (8) Pharmacist (29) Pharmacy (4) Physics (19) Physiotherapist (7) Pictures (3) Pilot (11) Planner (6) Police (28) Policies (8) Political Science (7) Port (2) post (4) Power (59) pr (2) Prasar-Bharati (1) Press (1) Principal (16) PRO (15) Probationary (13) Producer (2) Professional (11) Programmer (25) Project (40) Prosecution (5) Prosecutor (1) PSC (75) Psychology (1) PTET Exam (10) Public Admn (17) Public-Sector (377) Puducherry (9) Pune (3) Punjab (63) Quality (5) Quiz Time (46) Radio (3) Radiographer (12) Railway (29) Rajasthan (40) Rajasthan GK (114) Rajbhasha (11) Rajya Sabha (1) RAS Exam News (55) RAS Interview (3) RAS Main (39) RAS Papers (39) RAS Pre (94) RBI (6) Refinery (9) Registrar (50) Relashonship (3) Remote Sensing (1) Reporter (2) Research (36) Resident (16) Restorer (1) Results (62) Rifleman (2) Rites (12) RJS Exam (6) RPSC (89) RPSC and Other Exam Papers (27) RRB (2) RTET Exam (2) Rural (14) SAI (2) SAIL (13) Sailors (5) Sales (6) Sample Papers (57) Sanitary (1) Sarkari-naukri (1) SBI (5) School (21) Science (2) Scientific (1) Scientist (49) Scope (1) Scout (1) SEBI (2) Secretary (5) Security (33) Shipping (4) SIDBI (3) Siddha (1) Sikkim (4) Single-Window-Operator (1) Sirdar (1) SJVN (1) Social Worker (1) Society (4) Sociology (2) Space (4) Special Drive (47) Specialist (46) Sports (17) SSB (15) SSC (61) Statistics (16) Steel (7) Steno (53) Stock Exchange (1) Store-Keeper (8) Superintendent (25) Supervisor (37) Supreme Court (2) Surgeon (3) Surveyor (7) Syllabus (15) Tax (1) TCIL (3) Tea (3) Teacher (38) Technical (116) Technician (80) Technology (12) Tehsildar (3) Telecom (12) Textile (4) THDC (2) Therapist (3) TN (28) Tourism (1) Tradesman (7) Trainee (84) Translator (26) Transport (6) Treasury (7) Tricks (2) Tripura (3) TTA (1) Tutor (8) Typist (25) UGC (4) UN (1) Unani (3) University (179) UP (77) UPSC (42) Urdu (1) UTI (2) Uttarakhand (40) Vehicle (1) Veterinary (20) VSSC (2) Walk-In (49) Warden (4) Warder (1) Warehouse (1) WB (24) Wireless (2) Women (8) Worker (3) World GK (62) Yantrik (3) Zoology (2)
 

© 2013-14 Latest Current Affairs and Gk All Rights Reserved | Powered by Rajasthan Gk