Rajasthan GK- Folk Dances of Rajasthan (लोक नृत्य)
Folk Dances of Rajasthan[राजस्थान के लोक नृत्य]
1. घूमर नृत्य -Ø नृत्यों का सिरमौर, राजस्थान का लोक नृत्यØ यह एक स्त्री नृत्य है जो समूहों में सित्रयों द्वारा किया जाता है।2. गींदड़ नृत्य –Ø शेखावाटी क्षेत्र का प्रमुख नृत्य (चुरु, झुंझुनूं , सीकर जिलों में)Ø यह होली के अवसर पर किया जाता हैंØ पुरूषों का सामूहिक नृत्य है, जिसमे पुरूष सित्रयों का स्वांग भरते है।3. तेरहताली नृत्य –Ø कामड़ जाति के पुरूष व महिलाओं द्वारा किया जाता है।Ø यह नृत्य रामदेव जी की अराधनामें भजन गाते हुये किया जाता है।Ø इस नृत्य में महिलाएँ अपने हाथ, पैरों व शरीर के 13 स्थानों पर मंजीरें बाँध कर विभिन्न भाव-भंगिमाएं प्रदर्शित करती है।4. अग्नि नृत्य –Ø जसनाथी सम्प्रदाय का प्रसिद्ध नृत्य है। नृत्य का उदगम कतरियासर ग्राम बीकानेर में हुआ।Ø यह नृत्य धधकते अंगारों परपुरुषों द्वारा प्रस्तुत किया जाता हैØ नर्तक अंगारों से ‘मतीरा फोड़ना’ का कार्य करते हैं।5. कच्छी घोड़ी –Ø शेखावाटी क्षेत्र का प्रसिद्ध नृत्यØ नर्तक बांस की नकली घोड़ी को अपने कमर से बांधकर, तलवार हाथ में लेकर लड़ार्इ का दृश्य प्रस्तुत करते हैंØ यह एक वीर नृत्य हैं जो पुरूषों द्वारा किया जाता है।6. भवाई नृत्य –Ø अद्भुत चमत्कार एवं करतब के लिए प्रसिद्ध यह नृत्य उदयपुर संभाग में अधिक प्रचलित है।Ø यह नृत्य भवार्इ जाति द्वारा किया जाता है। जिसमे स्त्री व पुरूष दोनों भाग लेते है।Ø यह शंकरिया, सूरदास, बीकाजी और ढोला मारू नाच के रूप में प्रसिद्ध है।Ø तेज लय के साथ सिर पर सात-आठ मठकी रखकर नृत्य करना, जमीन पर गिरे रूमाल को मुँह से उठाना, गिलासों पर नाचना, थाली के किनारों पर नृत्य करना7. वालर नृत्य –Ø गरासिया जाति में स्त्री - पुरूषों द्वारा अत्यंत धीमी गति से किय जाने वाला नृत्य।Ø इसमें वाध यंत्र का प्रयोग नहीं होता ।Ø वालर सिरोही क्षेत्र का प्रसिद्ध नृत्य है।8. गरबा नृत्य –Ø प्रमुख क्षेत्र - डूंगरपुर , बांसवाड़ाØ नवरात्रों में विशेष रूप से किया जाता है।Ø इसका स्वरूप रास, डांडिया गवरी नृत्यों से अभिव्यक्त होता है।9. गैर नृत्य –Ø प्रमुखत: मेवाड़ और बाड़मेर में प्रसिद्ध। यह पुरुषों का नृत्य है ।Ø होली के अवसर पर भील पुरूषों द्वारा वृताकार रूप में हाथों में डडें लेकर किया जाता है।Ø गोल घेरे में इसकी संरचना होने के कारण ही इसे 'गैर' कहा जाता है ।10. घुड़ला नृत्य –Ø जोधपुर (मारवाड़ क्षेत्र) का प्रसिद्ध नृत्य है। जो अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है, इसमें जयपुर के मणि गांगुली और उदयपुर के देवीलाल सामर का मुख्य योगदान है।Ø स्त्रियों द्वारा सिर पर छिद्र युक्त मटका रखकर जिसमें जलता हुआ दीपक रखा जाता है, रखकर किया जाता हैØ राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के भूतपूर्व मंत्री कमल कोठारी ने घुड़ला को राष्ट्रीय मंच प्रदान किया, जिससे राजस्थानी कला आमजन में लोकप्रिय बनी।11. गवरी नृत्य –Ø गवरी मेवाड़ (उदयपुर सम्भाग) क्षेत्र के भीलों के द्वारा किया जाने वाला प्रसिद्ध नृत्य है।Ø इस नृत्य में मांदल और थाली के प्रयोग के कारण इसे ‘राई नृत्य’ के नाम से भी जाना जाता है। यह केवल पुरुषों का नृत्य है।Ø इसमें पार्वती की पूजा की जाती है। शिवजी की अर्द्धांगिनी गौरी के नाम से इसका नाम गवरी पड़ा।12. बम नृत्य –Ø प्रमुख क्षेत्र - अलवर, भरतपुर, नगाड़ों का प्रयोगØ नई फसल आने और फाल्गुन की मस्ती पर गाँवों में पुरुषों द्वारा किया जाता है।Ø बम (नगाड़ों) की ध्वनि से रसिया गायन किया जाता है, जिसे बमरसिया भी कहा जाता है।13. चरी नृत्य –Ø किशनगढ़ (अजमेर) का प्रसिद्ध नृत्य है। इसे गुर्जर जाति पवित्र मानती है।Ø चरी नृत्य में बांकिया, ढोल एवं थाली का प्रयोग किया जाता है।Ø स्त्रियाँ अपने सिर पर सात चरियाँ रखकर नृत्य करती हैं।14. चंग नृत्य –Ø शेखावाटी क्षेत्र का प्रसिद्ध नृत्य है। मुख्यतः होली के दिनों में किया जाता है।Ø पुरुषों के इस नृत्य में प्रत्येक पुरुष के हाथ में एक चंग होता है और वह चंग बजाता हुआ वृत्ताकार घेरे में नृत्य करता है।Ø सभी होली के गीत व धमाल गाते हैं।15. चकरी नृत्य –Ø हाड़ौती क्षेत्र का प्रसिद्ध नृत्य है।Ø यह कंजर, कालबेलिया और बेड़ियाँ जाति की कुंवारी लड़कियों द्वारा किया जाता है।Ø इस नृत्य की प्रख्यात नृत्यांगना ‘गुलाबो’ है। गुलाबो ने ‘पेरिस’ में आयोजित भारतीय उत्सव’ में अपनी कला का प्रदर्शन किया था।16. कालबेलिया नृत्य –Ø "कालबेलिया" राजस्थान की एक अत्यंत प्रसिद्ध नृत्य शैली है। कालबेलिया सपेरा जाति को कहते हैं । अतः कालबेलिया सपेरा जाति का नृत्य है।Ø यूनेस्को ने कालबेलिया नृत्य को अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की प्रतिनिधि सूची में भी शामिल किया है।Ø इस नृत्य को विशेष पहचान नृत्यांगना 'गुलाबो' ने दिलाई, जिन्होंने देश में ही नहीं विदेशों में भी अपनी कलाकारी दिखाई।Ø इस नृत्य के दौरान नृत्यांगनाओं द्वारा आंखों की पलक से अंगूठी उठाने, मुंह से पैसे उठाना, उल्टी चकरी खाना आदि कलाबाजियां दिखाई जाती है।17. शंकरिया नृत्य –Ø यह कालबेलियों द्वारा किया जाता है।Ø यह प्रेम कहानी पर आधारित होने के कारण स्त्री-पुरुष दोनों के द्वारा प्रस्तुत किया जाता है।18. इण्डोनी नृत्य –Ø यह भी कालबेलिया जाति का प्रसिद्ध नृत्य है।Ø इसमें पूँगी व खंजरी वाद्य यन्त्रों का प्रयोग किया जाता है।Ø युगल नृत्य जो वृताकार रूप में किया जाता है।19. डांडिया नृत्य –Ø मारवाड़ का प्रसिद्ध नृत्यØ यह नृत्य होली के अवसर पर पुरुषों द्वारा हाथों में डंडे लेकर किया जाता है।20. ढोल नृत्य –Ø जालोर के इस प्रसिद्ध नृत्य में 4 या 5 ढोल एक साथ बजाए जाते हैं ।Ø यह नृत्य अक्सर विवाह के अवसर पर किया जाता है ।21. कठपुतली नृत्य-Ø यह राजस्थान की अत्यंत लोकप्रिय लोककला है। यह उदयपुर में अधिक प्रचलित है।Ø इसमें विभिन्न महान लोक नायकों यथा महाराणा प्रताप, रामदेवजी, गोगाजी आदि की कथा अथवा अन्य विषय वस्तु को कठपुतलियों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाता है।22. डांग नृत्य - नाथद्वारा में होली के अवसर पर स्त्री पुरूषों द्वारा किया जाने वाला नृत्य।23. मांदल नृत्य - गरासिया सित्रयों द्वारा किया जाने वाला नृत्य।24. जवारा नृत्य - होली के अवसर पर गरासिया स्त्री पुरूषों द्वारा किया जाता है।25. द्विचकारी नृत्य - विवाह के अवसर पर भीलों द्वारा किया जाने वाला नृत्य।26. पणिहारी -कालबेलियों का युगल नृत्य जो पणिहारी गीत गाते हुये किया जाता है।27. बागडि़यां - कालबेलियां सित्रयां द्वारा भीख मांगते हुये चंग का प्रयोग करते हुये किया जाता है।28. मोरिया नृत्य - गरासिया पुरूषों द्वारा विवाह पर किया जाने वाला नृत्य।29. गौर नृत्य - गरासिया स्त्री पुरूषों द्वारा गणगौर के अवसर पर किया जाने वाला नृत्य ।
Tags: Rajasthan GK
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Labels
AAI
(7)
Academy
(2)
Accountant
(38)
Accounts
(33)
ADA
(1)
Administration
(27)
Admit Card
(18)
Adviser
(1)
Advisor
(3)
Agriculture
(61)
AICTE
(1)
AIIMS
(16)
AIISH
(1)
AirForce
(12)
AirIndia
(3)
Airman
(1)
Ambulance
(2)
Analyst
(11)
Answer Key
(19)
AP
(26)
Apprentices
(3)
Architect
(24)
Army
(30)
Art and Culture
(7)
Artisan
(2)
Artistes
(2)
Arunachal
(7)
ASM
(3)
ASRB
(3)
Assam
(19)
Assistant
(237)
Associates
(11)
Atomic
(8)
Attendant
(45)
Attorney
(2)
Audit
(7)
Auditor
(11)
Authority
(19)
Awards
(4)
Awards in 2012
(3)
Ayurveda
(15)
Bangaluru
(35)
Bank
(109)
BARC
(4)
BECIL
(3)
BEL
(20)
BEML
(3)
BHEL
(11)
Bhopal
(2)
Bhutan
(1)
Bihar
(32)
Biological
(2)
Biologist
(2)
Blog
(1)
BMRC
(2)
Board
(23)
Books
(8)
Botanist
(1)
Botany
(1)
BPCL
(3)
BSF
(17)
BSNL
(5)
Budget
(6)
Bureau
(4)
Business News
(11)
CA-ICWA-Finance
(107)
Cadet
(3)
Cameraman
(1)
Cancer
(1)
CareTaker
(2)
Cashier
(5)
Catering
(2)
CBI
(2)
CBSE
(7)
CCMB
(1)
CDAC
(6)
CDS
(1)
CEERI
(1)
Chandigarh
(30)
Chef
(1)
Chemical
(4)
Chemist
(11)
Chemistry
(18)
Chennai
(25)
Chhattisgarh
(30)
CIPET
(3)
CISF
(9)
Clerk
(89)
CMPFO
(1)
Co-Operative
(6)
Coach
(7)
Coal
(5)
Coast Guard
(9)
College
(19)
Commandant
(10)
Commerce
(6)
Commission
(26)
Commissioner
(3)
Communication
(2)
Compiler
(1)
Compounder
(1)
Computer
(12)
Conductor
(2)
Conservator
(2)
Constable
(44)
Consultant
(15)
ContractJob
(188)
Controller
(15)
Coordinator
(14)
Councellor
(1)
Council
(4)
Court
(10)
Court-Master
(1)
CRPF
(8)
CS
(18)
CSAT Papers
(2)
CSIR
(26)
Curator
(2)
Current Affairs
(54)
Current Affairs 2012
(15)
Customer
(2)
Dairy
(4)
Data Entry Operator
(21)
DDA
(3)
Dean
(9)
Defence
(2)
Delhi
(90)
Demonstrator
(7)
Dental
(8)
Deputation
(6)
Designer
(3)
Dietician
(5)
Director
(63)
District
(12)
DMRC
(6)
Doctor
(1)
DOEACC
(1)
Draftsman
(8)
Draughtsman
(4)
DRDO
(1)
Driver
(29)
Drug
(2)
DSSSB
(5)
DVC
(2)
ECIL
(2)
Economics
(16)
Editor
(3)
Education
(36)
Electrician
(5)
Electronics
(14)
Energy
(6)
Engg.-Diploma
(142)
Engineer
(430)
English
(16)
Environment
(3)
EPFO
(1)
Ernet
(1)
ESIC
(13)
Exam News
(132)
Exam Notification and Syllabus
(25)
Examination
(80)
Examiner
(5)
Excise
(2)
Executive
(73)
Expert
(1)
Export
(1)
Faculty
(303)
FCI
(4)
Federation
(1)
Fellow
(7)
Female
(5)
Fertilisers
(6)
Fire
(14)
Fireman
(6)
Fisheries
(3)
Food
(12)
Foreman
(1)
Forensic
(1)
Forest
(6)
Forex
(3)
Fun Time
(2)
GAIL
(3)
GATE
(24)
GDOC
(1)
General Knowledge
(10)
General Science
(32)
Geography
(20)
Geologist
(7)
Geology
(19)
Geophysicist
(6)
Goa
(1)
Government Job
(1)
Gramin
(30)
GRSE
(1)
Guard
(4)
Guide
(1)
Guidelines
(4)
Gujarat
(32)
HAL
(9)
Handloom
(1)
Haryana
(59)
Havildar
(3)
Head
(4)
Health
(16)
Helper
(6)
High Court
(26)
Hindi
(46)
History
(14)
HLL
(6)
Home Guard
(1)
Homeopathy
(2)
Horticulture
(11)
Hospital
(17)
Housing
(2)
HP
(28)
HPCL
(4)
HR
(69)
Hyderabad
(32)
Hydrology
(3)
IAS Mains
(1)
IAS Papers
(3)
IAS Pre
(13)
IB
(5)
IBPS
(6)
ICAI
(2)
ICAR
(2)
ICSI
(1)
IDBI
(3)
IFFCO
(2)
IICPT
(1)
IIIM
(2)
IIIT
(7)
IIITM
(2)
IIM
(15)
IIP
(1)
IISC
(1)
IISER
(2)
IIST
(7)
IIT
(17)
IITM
(2)
IITTM
(1)
India GK
(105)
Indian Constitution
(11)
Information
(1)
Informative
(10)
Inspector
(43)
Institute
(215)
Instructor
(27)
Insurance
(22)
Interpreter
(5)
Investigator
(5)
IOC
(10)
IRCON
(4)
IRCTC
(1)
IRDA
(2)
Irrigation
(1)
ISRO
(12)
IT(Computer)
(143)
ITBP
(11)
ITI-Apprentice
(89)
ITPO
(1)
JCO
(2)
Jharkhand
(19)
JK
(16)
Job
(1)
Jobs
(84)
Jr. Engineer
(77)
JRF
(3)
JTO
(4)
Judge
(14)
Judicial
(10)
Karnataka
(30)
Kerala
(29)
Kolkata
(25)
KVS
(2)
Laboratory
(31)
Lakshadweep
(2)
Language
(9)
Law
(76)
Learn by Pictures
(12)
Lecturer
(21)
Legal
(24)
Librarian
(61)
Library
(5)
LIC
(12)
Lineman
(2)
Logistics
(3)
Lokshabha
(4)
Maharashtra
(29)
Maintainer
(1)
Management
(12)
Management Trainee
(23)
Managemet
(8)
Manager
(175)
Manipur
(3)
Maps
(3)
Marine
(3)
Marketing
(37)
Materials
(1)
Mathematics
(10)
Matron
(1)
MBA
(89)
MBBS
(53)
MCA
(72)
MCD
(5)
Mechanic
(7)
Medical
(118)
Meghalaya
(11)
Midwife
(1)
Mines
(11)
MIS
(1)
Mizoram
(4)
Monitor
(2)
MP
(76)
MRPL
(1)
MSW
(4)
Multitasking-Staff
(6)
Mumbai
(36)
Municipal
(8)
Music
(5)
Nabard
(2)
Nagaland
(4)
NAL
(1)
NALCO
(2)
Nanotechnology
(1)
Navik
(4)
Navodaya
(8)
Navy
(21)
NBRI
(2)
NCC
(2)
NCRA
(1)
NDA
(1)
NDMC
(4)
New Pattern
(15)
NHAI
(1)
NIA
(1)
NIELIT
(4)
NIFT
(1)
NIFTEM
(4)
NIOS
(1)
NIPER
(2)
NISER
(1)
NIT
(29)
NITIE
(1)
NMDC
(7)
Noida
(11)
North-East
(30)
NPCIL
(7)
NRHM
(1)
NTPC
(9)
Nuclear
(6)
Nurse
(49)
Nutrition
(1)
Observer
(6)
Odisha
(24)
Office-Assistant
(36)
Officer
(372)
Oil
(5)
ONGC
(3)
Online
(527)
Operations
(1)
Operator
(43)
Orissa
(4)
Overman
(1)
PA-PS
(25)
Para-Medical
(19)
Parliament
(5)
Pathologist
(2)
Patwari
(2)
Peon
(10)
People
(18)
Personnel
(5)
Petroleum
(10)
PGIMER
(8)
Pharmacist
(29)
Pharmacy
(4)
Physics
(19)
Physiotherapist
(7)
Pictures
(3)
Pilot
(11)
Planner
(6)
Police
(28)
Policies
(8)
Political Science
(7)
Port
(2)
post
(4)
Power
(59)
pr
(2)
Prasar-Bharati
(1)
Press
(1)
Principal
(16)
PRO
(15)
Probationary
(13)
Producer
(2)
Professional
(11)
Programmer
(25)
Project
(40)
Prosecution
(5)
Prosecutor
(1)
PSC
(75)
Psychology
(1)
PTET Exam
(10)
Public Admn
(17)
Public-Sector
(377)
Puducherry
(9)
Pune
(3)
Punjab
(63)
Quality
(5)
Quiz Time
(46)
Radio
(3)
Radiographer
(12)
Railway
(29)
Rajasthan
(40)
Rajasthan GK
(114)
Rajbhasha
(11)
Rajya Sabha
(1)
RAS Exam News
(55)
RAS Interview
(3)
RAS Main
(39)
RAS Papers
(39)
RAS Pre
(94)
RBI
(6)
Refinery
(9)
Registrar
(50)
Relashonship
(3)
Remote Sensing
(1)
Reporter
(2)
Research
(36)
Resident
(16)
Restorer
(1)
Results
(62)
Rifleman
(2)
Rites
(12)
RJS Exam
(6)
RPSC
(89)
RPSC and Other Exam Papers
(27)
RRB
(2)
RTET Exam
(2)
Rural
(14)
SAI
(2)
SAIL
(13)
Sailors
(5)
Sales
(6)
Sample Papers
(57)
Sanitary
(1)
Sarkari-naukri
(1)
SBI
(5)
School
(21)
Science
(2)
Scientific
(1)
Scientist
(49)
Scope
(1)
Scout
(1)
SEBI
(2)
Secretary
(5)
Security
(33)
Shipping
(4)
SIDBI
(3)
Siddha
(1)
Sikkim
(4)
Single-Window-Operator
(1)
Sirdar
(1)
SJVN
(1)
Social Worker
(1)
Society
(4)
Sociology
(2)
Space
(4)
Special Drive
(47)
Specialist
(46)
Sports
(17)
SSB
(15)
SSC
(61)
Statistics
(16)
Steel
(7)
Steno
(53)
Stock Exchange
(1)
Store-Keeper
(8)
Superintendent
(25)
Supervisor
(37)
Supreme Court
(2)
Surgeon
(3)
Surveyor
(7)
Syllabus
(15)
Tax
(1)
TCIL
(3)
Tea
(3)
Teacher
(38)
Technical
(116)
Technician
(80)
Technology
(12)
Tehsildar
(3)
Telecom
(12)
Textile
(4)
THDC
(2)
Therapist
(3)
TN
(28)
Tourism
(1)
Tradesman
(7)
Trainee
(84)
Translator
(26)
Transport
(6)
Treasury
(7)
Tricks
(2)
Tripura
(3)
TTA
(1)
Tutor
(8)
Typist
(25)
UGC
(4)
UN
(1)
Unani
(3)
University
(179)
UP
(77)
UPSC
(42)
Urdu
(1)
UTI
(2)
Uttarakhand
(40)
Vehicle
(1)
Veterinary
(20)
VSSC
(2)
Walk-In
(49)
Warden
(4)
Warder
(1)
Warehouse
(1)
WB
(24)
Wireless
(2)
Women
(8)
Worker
(3)
World GK
(62)
Yantrik
(3)
Zoology
(2)
Share your views...
0 Respones to "Rajasthan GK- Folk Dances of Rajasthan (लोक नृत्य)"
Post a Comment